In the midst of the Corona crisis, the shortage of oxygen in Delhi was heard in the Delhi High Court on Saturday, the High Court has instructed the Center that "490 MT oxygen should reach in any case today." If this is not followed, the court can take contempt action.
कोरोना संकट के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, हाईकोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया है कि ''किसी भी हाल में आज 490 MT ऑक्सीजन पहुंचनी चाहिए. अगर इसका पालन नहीं किया गया तो अदालत अवमानना की कार्रवाई कर सकती है.
#OxygenCrisis #DelhiHC